मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- भोपा थाना व गांव निवासी सचिन कुमार ने दी तहरीर मे बताया कि उसका भाई पिन्टू बाईक द्वारा मुज़फ्फरनगर मजदूरी करने के लिए जा रहा था जैसे ही वह मार्ग स्थित कासमपुर चौराहे के पास पहुंचा तभी गांव निवासी तीन युवकों ने उसे घेर लिया तथा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आये ग्रामीणों ने पिन्टू की जान बचाई। बेहोश हालत मे घायल को अस्पताल लाया गया। पीड़ित ने आरोपियों से जान को खतरा जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया की आरोपी चितरंजन, नितिन, विशाल उर्फ़ डमरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...