मुजफ्फर नगर, मई 17 -- रामराज थाना क्षेत्र के गांव अहमद वाला के निकट खेतों पर काम कर रहे तीन मजदूरों को चार बाइकों पर सवार एक दर्जन अज्ञात युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल मजदूरों में से एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। रामराज थाना क्षेत्र के गांव देवल निवासी अवतार सिंह के गांव अहमदवाला के निकट खेत है जहां पर शनिवार को गांव अहमदवाला निवासी दीपक पुत्र जय सिंह, मोनू पुत्र जय सिंह तथा छोटू पुत्र जय सिंह खेतों में मजदूरी का कार्य कर रहे थे। दीपक ने बताया कि शनिवार की शाम को वह खेतों पर काम कर रहे थे। वह अपने भाइयों के लिए खेत से पानी लेने के लिए जा रहा था, रास्ते में बाइक सवार ने उसके साथ मारपीट की, जिसका विरोध करने पर बाइक सवारों ने अपने साथियों को बुला लिया और तीन बाइकों पर सवार होकर नौ युवक व पहले से मौजूद तीन अन्य ने खेत में का...