सहारनपुर, अगस्त 9 -- बाईक चोरियों की लगातार मिल रही सुचनाओं के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अर्न्तराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दो चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक दर्जन बाइकें बरामद करने का दावा किया है। गंगोह निवासी रईस पुत्र सईद व शकरपुर निवासी फईम पुत्र वासिल जसपर द्वारा कोतवाली में अपनी बाईक चोरी होने की शिकायत की। जिसपर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाईक चोरों के खिलाफ एसएसपी के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया। जिसमें एसपी देहात, सीओ गंगोह व कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पशु पैठ रोड बिजलीघर से शमीम पुत्र सुलेमान ग्राम थाना बुडिया यमुनानगर हरिणाणा व उस्मान पुत्र जमशेद बाढी माजरा गंगोह को चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर चोरी की 12 बाइकें भी बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर कानूनी क...