सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। टाउन थाना की पुलिस ने बाईक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने प्रेसवार्ता में बताया कि 21 जून को निखिल साव ने अपनी बाईक शहर के किसी दुकान के समीप खड़ा किया था। इसी क्रम में उनकी बाईक चोरी हो गई थी। घटना के बाद भुक्तभोगी ने टाउन थाना में अज्ञात चोरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले के आलोक में अनुसंधानरत पुलिस ने अंकित प्रसाद को चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार कर लिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...