सिमडेगा, नवम्बर 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पाकरटांड़ थाना की पुलिस ने बाईक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि केरसई थाना के टैंसेर निवासी दिलीप लकड़ा की बाईक 13 नवम्बर को पाकरटांड़ थाना के कैरबेड़ा हाट बाजार से चोरी हो गई थी। इस मामले में भुक्तभोगी ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले के आलोक में अनुसंधानरत पुलिस ने आरोपी राजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि राजेश ठाकुर अपने दोस्त निरुद्ध बालक को गरजा शंख नदी पुल के समीप बाईक बेचने के लिए बुलाया था। इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। मौके पर एसडीपीओ, डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...