सिमडेगा, जून 2 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक नाबालिग को निरूद्ध कर लिया है। साथ ही उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के बरसलोया गांव से एक बाईक सहित एक होटल से पैसे की चोरी की थी। साथ ही एक अन्य बाईक को आग लगाने का प्रयास किया था। इसके बाद पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार को सिजांग टोंगरी के समीप से एक नाबालिग को हिरासत में लिया। साथ ही हिरासत में लिए गए चोरों की निशानदेही पर सिजांग बस्ती के समीप से चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में थाना कांड संख्या 47/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान ...