मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मोरना । बेहड़ा सादात चौराहे पर आयेदिन पुलिस द्वारा दुकानों के सामने खड़ी बाइकों का चालान काटने, अनावश्यक बाईक चेकिंग अभियान चलाने से घटती ग्राहकों की संख्या व ठप्प होते व्यापार की समस्या को लेकर दुकानदारों ने अनावश्यक चेकिंग अभियान को बंद करने की मांग की है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात के व्यापारियों ने मंगलवार सुबह दुकानें बंद कर जौली-बिजनौर मार्ग चौराहे पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि पुलिस चौराहे पर चेकिंग के नाम पर दुकानदारों, आसपास गांव के किसानों व आम जनता का शोषण कर रही है। आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी बाजार में स्थित दुकानों के सामने खड़ी ग्राहकों की बाइकों का भी चालान कर देते हैं। चौराहे पर चेकिंग होने से डर के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं आते, जिससे ...