मधेपुरा, अगस्त 9 -- चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया से टिल्लारही जाने वाली सड़क में पैक्स गोदाम के पास करीब पन्द्रह दिन पूर्व हुई बाईक चालाक को गोली मारने की घटना में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाइक चालक को गोली मारने की घटना में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने पत्रकारों को बताया कि करीब 15 दिन पूर्व पूर्णियां जिलें के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनमा बलिया निवासी रघु मंडल का पुत्र पप्पू मंडल के साथ हुई गोलीबारी की घटना के नामजद आरोपी पूर्णिया जिले के ही अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनमा बलिया निवासी सरयुग मंडल को देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के अन्य नामजद आरोपियों ...