धनबाद, जुलाई 16 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह निवासी सुनील कुमार दत्ता को जियलगोरा के समीप बाईक जेएच10डीए 4424 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दत्ता सड़क पर गिर पड़े। आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को जामाडोबा टाटा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया था। सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस पहुंची। बाईक को जप्त कर थाने ले गई। वही घायल जमशेदपुर में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है। घायल सुनील की पुत्री अनिदिता दत्ता ने बताया कि घटना 6 जून की है। अनिदिता के लिखित शिकायत पर पुलिस कांड संख्या 67/25 दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...