झांसी, नवम्बर 22 -- झांसी संवाददाता। झांसी। तेज रफ्तार फर्राटा भर रहे एक बाइक चालक ने सड़क किनारे मटके की दुकान लगाने वाले अधेड़ को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अस्पताल में उपचार के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। बिना नंबर के बाईक सवार की तलाश में पुलिस जुटी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हादसा नवाबाद के कोछाभांवर के समीप हाई वे पर हुआ। लोगों ने बताया कि कोछाभांवर का रहने वाला 56 वर्षीय परशुराम पिता कत्थूराम यहां कई सालों से मटके की दुकान लगाता आ रहा है। रोज की तरह वह आज भी दुकान पर था तभी बाईक सवार ने उसे टक्कर मार दी।आनन फानन में लोगों के साथ परिजन घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। पुलिस ने बताया कि...