शामली, मई 1 -- शामली क्षेत्र के गांव टिटौली से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा युवक काबडौत पुल पर बाईक से नियंत्रण खो बैठा, जिससे पीछे बैठी पत्नी बच्चे सहित कृष्णा नदी में जाकर गिर गई। महिला की रीढ की हडडी में गंभीर चोट आने से उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुढाना थाना क्षेत्र के गांव बिटावदा निवासी दीपक अपनी पत्नी बबीता व एक बच्चे के साथ गांव टिटौली में शादी समारोह में शामिल होकर बाईक से वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि जब वह क्षेत्र के काबडौत पुल के निकट पहंुंचा तो तभी पुल पर मोड अधिक होने के कारण तेज रफ्तार बाईक पर नियंत्रण नही कर पाया और पीछे बैठी पत्नी व बच्चा उछलकर कृष्णा नदी में जा गिरे। महिला के कृष्णा नदी में गिरकर उसकी रीढ की हडडी में गंभीर चोट आई है, जबकि बच्चे को मामूली चोट आई है। महिला को ग्रामीणों की मदद ...