सिमडेगा, फरवरी 4 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के प्‍लस टू स्‍कूल के पास सोमवार को एक बाईक और ट्रैक्‍टर में सीधी टक्‍कर हो गई। घटना में बाईक में सवार टूटीकेल सोकोरला निवासी अक्षय नायक और नसीब नायक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सोमवार को अपने घर से कोलेबिरा जा रहे थे। इसी दौरान क्रम में प्लस टू सकूल के समीप एक ट्रैक्‍टर के साथ उनके बाईक की टक्‍कर हो गई। घटना के बाद दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...