घाटशिला, अप्रैल 28 -- घाटशिला। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कदमडीहा केशरीथान के समीप एनएच-18 पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाईक के डीवाईडर से टकराने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया, जबकी दुसरा युवक की मौत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाते समय रास्ते में हो गयी। युवक बहरागोड़ा की ओर से धालभूमगढ़ की ओर आ रहा था। बाईक ज्यादा तेज गती में होने के कारण अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरा गई। घटना के क्रम के अनुसार सोमवार की सुबह एक बाईक पर सवार होकर धालभूमगढ़ के बोस कोलोनी निवासी किसलय प्रसाद(24 वर्ष) और घाटशिला थाना क्षेत्र के कोकपाड़ा निवासी राजेश कालिंदी(23 वर्ष) जो धालभूमगढ़ के चार चक्का में अपने मामा के घर रहता था, बहरागोड़ा की ओर से आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक काफी तेज गती में था, और कदमडीहा के...