बिजनौर, मार्च 8 -- अफजलगढ़। तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई। तीन अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर एकत्र राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। शुक्रवार देर शाम थाना क्षेत्र के पैबंदखेड़ी निवासी जॉनी पुत्र चेतराम बाइक से कादराबाद से गांव आ रहा था। बीएसए इंटर कॉलेज के समीप विपरीत दिशा से आ रही अन्य बाइक से जोरदार टक्टर हो गई। जॉनी सहित कादराबाद निवासी शुभम, मुरादाबाद जिलांतर्गत गांव कुंडेश्वरा निवासी अंकित, योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में जॉनी पुत्र चेतराम को मृत घोषित कर दिया। शुभम और योगेश को गंभीरावस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...