एटा, जुलाई 22 -- बाइक सवार युवक को हाइवे पर वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। नौकरी करने के लिए बाइक से नोएडा जा रहा था। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। थाना मलावन के गांव नवादा निवासी अल्केश (31) पुत्र मुकेश नोएडा सेक्टर 62 में प्राइवेट नौकरी करते थे और कुछ दिन पहले घर आए थे। सोमवार शाम को बाइक से नोएडा जा रहे थे। गांव आसपुर के पास हाइवे स्थित रेस्ट एरिया के पास पहुंचे। वही पर वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल ...