लातेहार, नवम्बर 20 -- बेतला, प्रतिनिधि । बेतला पार्क में जंगली जानवरों का दीदार भरपूर आनंद उठा रहे हैं। ऐसा ही जानवरों का आपसी संघर्ष करने का अनोखा नजारा मेदिनीनगर और कोलकाता के पर्यटकों को कमलदहझील के पास गुरुवार को देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक मेदिनीनगर के डॉ विजय पांडेय और कोलकाता के पर्यटक सुमंतो विश्वास,अभिषेक बनर्जी,पुरुषोत्तम दास आदि ओपन सफारी से पलामू किला और विभागीय बर्डस वॉच टॉवर देखने कमलदहझील गए थे। इस दौरान वे झील के पास जंगलों में दो बाइसन के बीच आपसी संघर्ष करते रोमांचक दृश्य देख काफी गदगद हुए। साथ ही उनकी तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इधर पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि हाल के दिनों में बेतला के जंगलों में जानवरों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...