अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग ने मिनिमली इनवेसिव कोरोनरी आर्टरी बाइपास सर्जरी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शल्य आघात को कम करना, रोगियों की रिकवरी को तेज करना और समग्र उपचार परिणामों में सुधार करना रहा। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात के भावनगर स्थित एचसीजी हॉस्पिटल के कार्डियक साइंसेज निदेशक डॉ. ब्रजमोहन सिंह, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. अजय राठोड़ और फिजिशियन असिस्टेंट नरेंद्र कुमार शर्मा ने व्यापक पेरिऑपरेटिव और तकनीकी सहयोग सुनिश्चित किया। कार्यशाला के दौरान दो रोगियों की एमआईडीसीएबी प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक की गईं, जिनके नैदानिक परिणाम उत्कृष्ट रहे। लाइव सर्जिकल सत्रों में उत्तर प्रदेश और दिल...