अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कटेहरी बाजार में बनने वाले लगभग चार किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले कैंप लगाकर किसानों की समस्याओं को सुना गया। एमएलसी हरिओम पांडे और पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बाईपास से प्रभावित होने वाले किसानों से उनकी समस्याओं को सुना और उसको निस्तारित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। कटेहरी बाईपास के लिए तीन गांव गौरा बसंतपुर, प्रतापपुर चमुर्खा और तिवारीपुर के 319 किसानों के 7.16 हेक्टेयर कृषि जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। 63.33 करोड़ से बनने वाले बाईपास के लिए प्रथम किस्त के रूप में 22.16 करोड रुपए जिले को अवमुक्त कर दिए गए हैं। इसी धनराशि से टू लेन बाईपास और जमीन का मुआवजा भी दिया जाना है। बाईपास निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया...