मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- शहर के प्रवेश द्वार जीरो माइल बाइपास पर रोज जाम लग रहा है। यहांं अतिक्रमण की समस्या भी है। चौक पर पहुंचने वाले लोग ट्रैफिक रेड लाइट का अनुपालन नहीं करते हैं। कुछ बड़े वाहन ट्रैफिक रेड लाइट देखकर तो रुक जाते हैं लेकिन बाइक सवार व ई-रिक्शा चालकों ने तो मजाक बना दिया है । जब जिधर से मन किया निकल जाते हैं। इससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। ट्रक चालकों ने तो बाइपास को पार्किंग बना लिया है। लोग सड़क किनारे बालू लदे ट्रक को खड़ा कर देने से आवागमन की समस्या से जुझ रहे हैं। सड़क किनारे बालू लदे ट्रक से टकराकर हाल में ही एक डॉक्टर के पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। समाजसेवी व शिक्षाविद कौशल किशोर सिंह का कहना है कि जीरो माइल बाइपास पर बस सवारी उठाने के लिए जहां-तहां रूकती है जिसके कारण पीछे वाहनों की लंबी कतार लग जाती...