भभुआ, अक्टूबर 7 -- (संवाद) भभुआ। बाइपास का निर्माण कराए जाने और बड़े वाहनों का परिचालन बाइपास से कराने से ही यातायात व्यवस्था दुरूस्त हो सकती है। यह बातें मंगलवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के संवाद कार्यक्रम में कही। आमजनों का कहना था कि शहर में वाहन पार्किंग की समुचित सुविधा नहीं होने और अतिक्रमण से रोड जाम की समस्या उत्पन्न होती है। शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात रहती है, लेकिन वाहनों को ओवरटेक कर आगे निकलने की प्रवृति रोड जाम का कारण बन रही है। शहर में सोनहन बाइपास सड़क पहले से है। भभुआ से ददरा होते हुए भगवानपुर के पढ़ौती जाने के लिए भी बाइपास है। भभुआ-मोहनियां पथ में बबुरा से बेतरी तक जानेवाली बाईपास सड़क का निर्माण अभी अधूरा है। इसके अतिरिक्त शहर के वन विभाग के पास से पूरब की ओर बाइपास की जरूरत है, जो पुराना चौक को जोड़े। जब शहर क...