मोतिहारी, जनवरी 27 -- संग्रामपुर, निज संवाददाता। बाइट दरियापुर में जिले के प्रधान शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सोमवार को आरंभ हुआ। जिसमें जिले के 17 प्रखंडों के 248 प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण होना है। यह प्रशिक्षण 27-31 जनवरी तक चलेगा। इसके लिए सभी प्रधान शिक्षकों को 26 जनवरी की संध्या बाईट दरियापुर में योगदान देना था। प्राचार्य अनुज कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य व्याख्याताओं ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का आरंभ किया। प्राचार्य ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग एक से आठ वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की है। इस प्रशिक्षण में सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय कार्य, छात्र-छात्राओं सहित अन्य कार्यों का इवेल्यूएशन व छात्र-छात्राओं के अंदर स्किल डेवलपमेंट के विभिन्न प्रक्रियाओं को बताया जाएगा। बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्र...