सोनभद्र, दिसम्बर 18 -- अनपरा,संवाददाता। ट्रक-ट्रेलरों की चपेट में आ हादसों का दौर थम नही रहा है। गुरुवार सुबह औड़ी-सिंगरौली हाइवे पर दुल्लापाथर के निकट राख लेकर जा रहे तेज रफ्तार बल्कर की चपेट में आकर बाइक से जा रही एक अधेड़ महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर परिजनों को सूचित किया। बाइक चला रहे मृतक महिला के घायल पुत्र को चिकित्सालय पहुंचाया।ट्रेलर को थाने लेकर आयी पुलिस अब मामला दर्ज कर चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम चुर्की टोला खनहना बैरियर जनपद सिंगरौली निवासी 52 वर्षीय बिंदा देवी अपने पुत्र रामसजीवन के साथ बाइक से अनपरा के ग्राम परासी में अपने एक रिश्तेदार के यहां आ रही थी। इसी दौरान दुल्लापाथर के समीप सामने से औड़ी की ओर से राख लेकर आ रहे एक तेज रफ्त...