जौनपुर, दिसम्बर 4 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के एराकियाना मोहल्ले के पास बुधवार को जौनपुर मुख्य मार्ग पर बहुरानी मैरेज हाल के सामने मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से डफल टोला निवासी 34 वकील पुत्र बाबू समद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इसी तरह खेतासराय थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर गांव के 21 वर्षीय शिवम सोनकर पुत्र अरुण सोनकर बुधवार को जोगी बांध के पास अयोध्या मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गए। दोनों घायलों को मौके पर मौजूद लोग...