बक्सर, जनवरी 16 -- मातम चक्की-अरक मुख्य मार्ग पर गुरूवार शाम में घटी थी घटना हादसे में जख्मी बाइक सवार 2 युवक अस्पताल में थे भर्ती चक्की, एक संवाददाता। चक्की-अरक मुख्य मार्ग पर चक्की मोड़ के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में जख्मी किशोर निरंजन कुमार (16 वर्ष) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। कुछ ही क्षण में मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार को गायघाट भागड़ के तट पर किशोर का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया। हादसे में घायल दूसरे युवक नीतीश कुमार उर्फ छोटू की भी हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक सवार तीनों युवक उत्तर प्रदेश के बलिया से भरियार गांव की तरफ जा रहे थे। जैसे ही चक्की-...