गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-डांगीपार मार्ग पर शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार की रात लखनऊ के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, डुमरी के बखरिया टोला निवासी विकास कुमार (23) पुत्र स्व. सुरेश निषाद शनिवार रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में चार युवक घायल हुए थे, जिनमें विकास की हालत नाजुक थी। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह परिजन शव को लेकर खोराबार थाने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। वहीं, हादसे में घायल अन्य तीन यु...