बिहारशरीफ, जून 27 -- बाइक हादसे में घायल किशोर की पटना में इलाज के दौरान मौत जमालपुर में दो बाइकों की भिड़ंत में 22 जून को हुआ था घायल शव के पहुंचते ही घर में मच गया कोहराम, 9वीं कक्षा का था छात्र फोटो 27 शेखपुरा 01 - मृत अंकित कुमार (फाइल फोटो) शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाइक हादसे में घायल किशोर की पटना में इलाज के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गई। मृत 14 साल का अंकित कुमार शहर के बंगालीपर के लल्लू यादव का पुत्र था। शव शेखपुरा आने पर घर में चीख-पुकार मच गई। बंगालीपर मोहल्ला गम में डूब गया। बताया जाता है कि 22 जून को शहर के जामलुपर में तेज रफ्तार में दो बाइकों की आमने - सामने की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में चार लोग घायल हुए थे, जिसमें अंकित की स्थिति काफी गंभीर थी। घायल किशोर को इलाज के लिए पटना ले जाया गया था। पांच दिनों तक जीवन से लड़न...