अररिया, अप्रैल 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड में बीएड कॉलेज के पास रहे पुलिया के समीप सोमवार की देर रात हुए सड़क हादसा में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सबनीमा गांव निवासी मोती राय के पुत्र मिसराज कुमार उर्फ विकास कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम सतीश कुमार है, जो मृतक का चचेरा भाई बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजन की एक युववती मिसिंग होकर लखीसराय पहुंच गई थी। परिजनों को पता चला कि युवती लखीसराय स्टेशन के पास है। इसके बाद मिसराज अपने चचेरे भाई सतीश के साथ अपाचे बाइक से एवं पीछे से परिवार के अन्य सदस्य चार चक्का वाहन से लखीसराय के लिए निकले। लखीसराय स्टेशन के पास से यु...