शामली, मई 8 -- पूर्वी यमुना नहर पटरी पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से बाइक सवार घायल हो गया। राहगीरों ने घायलों को निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। जनपद के गांव भैंसवाल निवासी रामकुमार बाइक पर सवार होकर जनपद बागपत के गांव कुड़ाना अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार पूर्वी यमुना नहर पटरी स्थित डाक बंगले के समीप पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे जा गिरा। सड़क किनारे गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल बाइक सवार को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया और मामले की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उपचार के बाद बाइक सवार को अपने साथ ले गए। अभी घायल की हालत सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...