साहिबगंज, अगस्त 29 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के चौकीढाब हटिया के पास मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। जानकारी के अनुसार पहाड़गांव के सलाउद्दीन शेख (21) एक दोस्त को बरहरवा रेलवे स्टेशन पर छोड़कर घर लौट रहा था। इसी बीच चौकीढाब हटिया के पास एनएच पर रखा डास्ट से बाइक टकरा गया। इससे बाइक संतुलन खो दिया और सड़क पर गिर गया। दुर्घटना से युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। परिजनों ने इलाज के लिए भागलपुर ले गए। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता रेफर कर दिया। कोलकाता में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि उनकी शादी डेढ़ महीने पहले हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...