फिरोजाबाद, जुलाई 17 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र में तेज गति से आ रही बाइक हाइवे पर खड़ी हाइड्रा से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गर्भवती पत्नी व बच्चा घायल हो गए। पत्नी को आगरा रेफर किया है। थाना जसराना के गांव गोरेल्ला खुर्द निवासी 28 वर्षीय बलवीर पुत्र चरण सिंह अपनी गर्भवती पत्नी गंगा देवी और पुत्र देव के साथ ससुराल कासगंज गया था। वह दोनों को बाइक पर बैठाकर बुधवार की रात अपनी ससुराल से घर लौट रहा था। थाना मक्खनपुर के गांव नवादा के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खड़े हाइड्रा से टकरा गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी और पुत्र घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...