रामपुर, जुलाई 13 -- थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव निवासी मोहम्मद नासिर ने तहरीर देकर दो युवकों पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। शनिवार शाम दुकान के सामने बाइक हटाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी अपने साथी के साथ पहुंचा और दुकान में घुसकर मारपीट की। बताया गया कि मारपीट करने वालों में एक युवक हूटर लगी कार से उसकी दुकान की तरफ आया। जिस पर उसने अपनी बाइक को हटा भी दिया। उसके बाद युवक एक साथी को लेकर बाद में आया और उसके साथ मारपीट और गालीगलौज की। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से दो लोगों को के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई। दोनों के यहां दबिश दी गई। लेकिन, दोनों में कोई मिला नहीं। एक युवक बाहर चला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...