शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- निगोही, संवाददाता। मोहल्ला हमजापुर में शनिवार रात बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। सिर में धारदार हथियार लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला निगोही-तिलहर मुख्य मार्ग पर स्थित हमजापुर मोहल्ले का है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले का अनिल कुमार परचूनी का सामान लेने दुकान गया था। इसी दौरान गांगेपरा गांव के राहुल से बाइक हटाने को लेकर कहासुनी हुई, जो गाली-गलौज में बदल गई। दोनों पक्षों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और बीच सड़क पर मारपीट शुरू हो गई। हमले में धारदार हथियार से अनिल के सिर में चोट लगी। उसका भाई प्रमोद उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां इलाज चल रहा है। प्रमोद का आरोप है कि आरोपियों ने अस्पताल पहुंचकर समझौते का दबाव बनाया और पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को सू...