मेरठ, जुलाई 18 -- लोहियागनर में रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। गुस्साएं एक पक्ष ने अपने साथियों संग दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लोहियानगर के अहमदनगर गली नंबर-एक निवासी मारूफ कांच के पूल पर फल का ठेला लगाता है। पडोस में अजहर निवासी लक्खीपुरा रैकेट व काक बनाने का कारखाना है। मारूफ ने बताया कि गुरुवार सुबह वह फल का ठेला लेकर जा रहा था। रास्ते में अजहर की बाइक खड़ी थी। उसने बाइक हटाने को कहा। इसी बात पर दोनों में पहले कहासुनी फिर मारपीट हो गई। लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को भेज दि...