प्रयागराज, जून 15 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के बड़ा चाका गांव में रविवार को बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। एक पक्ष की महिला ने मंगलसूत्र और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने नैनी कोतवाली में तहरीर दी है। बड़ा चाका गांव में रहने वाली शिखा पांडेय ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पति की बाइक घर के पास खड़ी थी। इस पर पड़ोस में रहने वाले लोगों से विवाद हो गया। मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन, मंगलसूत्र आरोपियों ने छीन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...