नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली के यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला के थाना वेलकम इलाके में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में हैवानियत की हद पार कर देने वाली वारदात सामने आई है। सुभाष पार्क में हुई ये वारदात रोंगटे खड़े कर देने वाली है। यहां बाइक हटाने के लिए कहने से नाराज़ पड़ोसी लड़कों नें एक परिवार पर पालतू कुत्ते से हमला करा दिया। साथ ही लोहे की रोड और डंडे से पिटाई कर डाली। इस मामले में महिला समेत 6 लोग घायल हुए हैं। एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित चेतन राठौड़ ने बताया कि रविवार रात तकरीबन 11:30 बजे गली के बाहर खड़ी बाइक को पार्किंग में लगाने के लिए उनके पिता 53 वर्षीय अरविंद राठौड़ गली में गए। उनके घर के बाहर पड़ोसी शालू स्वामी अपनी बाइक पर अपने दो साथियों के साथ बैठा हुआ था। पिता ने शालू स...