कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के रक्सौली गांव निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर की शाम वह गढ़ी बाजार स्थित एक दुकान पर नाश्ता कर रहा था। नाश्ता करने के बाद बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि सामने दूसरे की बाइक खड़ी थी। इसे हटाने के लिए कहने पर गांव के निरंजन सिंह, ज्ञानू सिंह व गुड्डा सिंह अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी हरीश तिवारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...