देवरिया, नवम्बर 21 -- नवलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक हटाने की बात कहने पर मनबढ़ों ने दुकानदार और उसके साथी की पिटाई कर दी। कोतवाली क्षेत्र के देवरिया उर्फ शामपुर गांव के रहने वाले दानिश शोएब पुत्र अमीर अहमद नवलपुर रोड पर हुसैन इंटर कॉलेज के समीप मुर्गा काटने की दुकान चलाते हैं। दो दिन पूर्व पड़ोस गांव के कुछ युवक दानिश के मुर्गे की दुकान के आगे अपनी बाइक लगाए हुए थे। दुकानदार ने युवकों से दुकान के आगे से बाइक हटाने की बात कही। यह बात मनबढ़ युवकों को नागवार लगी और एकजुट होकर उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए और दुकानदार का बेरहमी से पीटाई की और दुकान पर रखे मुर्गी के अंडों को तोड़ अन्य सामान को बिखेर दिया। दुकानदार को पीटता व उनकी उपद्रव देख बीचबचाव करने आया उसका एक मित्र को भी मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिए।मामले में पीड़ित दुकानदार ने...