आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़। सोशल मीडिया पर बाइक के स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा था। पुलिस ने उसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई की। यातायात निरीक्षक की जांच में रौनापार थाना क्षेत्र के अभनपट्टी नैनीजोर निवासी दुर्गेश निषाद और एक किशोर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने दोनो के वाहनो को सीज कर दिया। एक बाइक पर सात हजार और दूसरी बाइक पर 10 का चालान काटा। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर कार्रवाई की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...