औरैया, नवम्बर 3 -- औरैया। जनपद जालौन के ग्राम जगनेबा निवासी 22 वर्षीय मुकेश पुत्र शंकर दयाल सोमवार दोपहर करीब 12 बजे इटावा की ओर से बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह साईं मंदिर के पास मधुपुर नहर पुल पर पहुंचा, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा था, तभी नियंत्रण खो बैठा। राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नहर से बाहर निकालकर एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवक को बेहोशी की हालत में जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...