मेरठ, नवम्बर 25 -- बहसूमा। सोमवार देर शाम बहसूमा से बटावली गांव जा रहे दो युवकों की बाइक में सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार पुलिसकर्मी समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत चिंताजनक है। सोमवार देर शाम बटावली गांव निवासी सिपाही सचिन यादव पुत्र जयवीर यादव और सोनू पुत्र मांगे बाइक से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वह किसान दारा सिंह के खेत के सामने पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सचिन तथा सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती क...