सहारनपुर, जून 15 -- शनिवार सुबह सीडकी झबरेड़ा मार्ग पर बाइक को टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक ने एक स्कूटी सवार महिला को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना में बाइक सवार और स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया। उधर, बाइक सवार घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। तीतरों के सालियर निवासी विक्रांत जसवीर शनिवार सुबह करीब 9 सीडकी झबरेड़ा मार्ग होते हुए गांव लौट रहा था। जैसे ही वह सीडकी चौराहा के निकट पहुंचा। तभी सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उसे टक्कर मार दी। कार चालक खेड़ा मुगल की ओर फरार हो गया। लापरवाही से कार चला रहे चालक ने सरकडी के निकट एक स्कूटी को भी चपेट में ले लिया। बाद में अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में जा ग...