अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, संवाददाता। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के कमालपुर के पास बाइक-स्कूटी की भिड़त में एटा के युवक की मौत हो गई। वह एटा से अलीगढ़ आ रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला एटा के निधौली कलां थाना क्षेत्र के गांव सौरखा निवासी मनोज चौहान (40) पुत्र राजेन्द्र डाई मैकेनिक था। परिवार में छह बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार सोमवार की शाम वह स्कूटी पर एटा से अलीगढ़ आ रहा था। रास्ते में कमालपुर के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक से भिड़त हो गई। सिर में चोट लगने पर मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को परिजन शव को एटा लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्...