उरई, जून 4 -- कुसमिलिया, संवाददाता। डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम ऐर के बाहर मंगलवार दोपहर बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में आंगनवाड़ी सहायिका की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक के सवार दो युवक घायल हो गए जिनको इलाज के लिए भेजा गया। मंगलवार को ग्राम ऐर सड़क पर उरई निवासी हेमंत कुमारी उर्फ हेमलता 37 वर्ष पति सुशील कुमार अपने मायके से उरई घर जा रही थी। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवाई ददरी थाना आटा निवासी चालक उमेश साथी मानवेंद्र ने टक्कर मार दी जिससे वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया वही दो बाइक सवारो का उपचार चल रहा है पुलिस ने बाइक और स्कूटी को कब्जे में ले लिया महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतका का मायका ऐर गांव में है और ...