समस्तीपुर, मई 25 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के खदियाही चौक और शाहपुर चौक के बीच महुआ गाछ के समीप शनिवार को बाइक-स्कूटी के टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एम्बुलेंस और डायल 112 की पुलिस ने सभी जख्मी को सीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। जहां आन ड्यूटी चिकित्सक अमरनाथ शर्मा ने कर्मियों की मदद से जख्मी का प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि जख्मी सैदपुर गांव निवासी अंकुर राज, खोदावंदपुर निवासी सरिता कुमारी, सैदपुर गांव निवासी राजीव कुमार, और आलमपुर निवासी रामबाबू पासवान है। इसमें अंकुर राज और राजीव कुमार को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घडीबीकेएन कालेज नरहन से बीएड सेकेंड इयर एक्सटर्नल एक्जाम देकर अंकुर और सरिता एक हीं स्कूटी पर सवार होकर शाहपुर की तरफ जा रहे थे। तभी शाहपुर चौक की ओर से बाइक सवार होकर राजीव और रामबाबू खदिया...