रुद्रपुर, मई 16 -- सितारगंज। बाइक व स्कूटी की आमन-सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। गुरुवार की देर रात्रि पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम मलपुरी के पास बाइक व स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गयी। बाइक व स्कूटी में घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बाइक सवार शिव पुत्र बृजेश निवासी ग्राम भिखारीपुर, सुनगढ़ी जिला पीलीभीत हाल निवासी उकरौली तथा आकाश पुत्र बबलू निवासी ग्राम रतनफॉर्म, शक्तिफार्म तथा स्कूटी सवार विजय पुत्र धर्मपाल निवासी सहगवा नगरिया, जहानाबाद जिला पीलीभीत गम्भीर रूप से घायल हो गये। शिवा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। परिजन शिवा को उप जिला चिकित्सालय लाये। जहो चिकित्सकों ने मृत्यु की पुष्टि की। शुक्रवार को शिव...