अररिया, अगस्त 10 -- धर्मगंज वार्ड नंबर आठ के समीप मुख्य सड़क पर हुई कार्रवाई पलासी, (ए.सं) पलासी थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर धर्मगंज वार्ड नंबर 08 के पास धर्मगंज से बरदाहा जाने वाली मार्ग पर एक बाइक से एक प्लास्टिक का बोरा में रखे 35 बोतल करीब 10.5 लीटर रेशम लीची नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान मौके का फायदा उठाकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे। इस मामले में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम महतो के बयान पर पलासी थाना में वाहन मालिक व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धर्मगंज बरदाहा जाने वाली सड़क पर बाइक से शराब लेकर आ रहा है। पुलिस टीम जब धर्मगंज-बरदाहा सड़क पर वार्ड नंबर 08 के वहां पहुंची, तो प...