कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, एक संवाददाता रौशना थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को 24.36 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस की टीम नियमित गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर एक बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक भागने की फिराक में था। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की एवं बैग से विभिन्न ब्रांड की कुल 24.36 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब को आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने के उद्देश्य से ले जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जा रही है, ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान हो सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और बाइक को भी जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि ...