जमुई, दिसम्बर 15 -- झाझा, निज संवाददाता। बाइक से ढ़ोयी जा रही विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है। उक्त कार्रवाई झाझा के नक्सल प्रभावित बाराकोला पंचायत के दूधरवा गांव में की गई है। जानकारीनुसार, मौके पर पुलिस को अपनी ओर आता देख,शराब लदी बाइक को वहीं छोड़ कर तेजी से फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने शराब एवं बाइक को लेकर थाना पहुंच कर जांच की तो बरामद थैला व कार्टून से एक विदेशी ब्रांड की 375 मि.ली वाली शराब की कुल 24 बोतल मिली। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बरामदगी की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...