मेरठ, अक्टूबर 22 -- सरधना। ज्वालागढ़ गांव में दबंग लोगों ने बाइक से पहले स्टंट कर हुड़दंग मचाया। उसके बाद विरोध करने पर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियारों से वार किए जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इन्द्रपाल पुत्र जगमत ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार देर शाम करीब छह बजे गांव के कुछ युवकों ने बिना नंबर की बाइक से उसके घर के आसपास जमकर हुड़दंग मचाया। इसके अलावा बच्चों व अन्य लोगों को गालियां देनी शुरू कर दी। आरोप है कि युवक नशे में थे। उसने बच्चों की सुरक्षा और मोहल्ले की शांति का हवाला देते हुए उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया। उस समय तो आरोपी युवक वहां से च...