जहानाबाद, मई 19 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है। लोगों को रफ्तार पर नियंत्रण रखने की नसीहत दी जा रही है लेकिन इसका असर कई लोगों पर नहीं पड़ रहा है। फलस्वरूप लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। रफ्तार से वाहन चलाने के कारण रविवार की रात दो स्थानों पर हुई बाइक दुर्घटनाओं में तीन युवक घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। खबर के अनुसार रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे शहर के ऊंटा मोड़ के समीप तेज रफ्तार से बाइक चलाकर आ रहे एक युवक ने सड़क क्रॉस कर रहे एक दूसरे युवक को धक्का मार दिया। इसमें बाइक सवार मोहम्मद कासिम और सड़क क्रॉस कर रहा युवक रौशन कुमार घायल हो गए। रौशन ऊंटा मोहल्ले का निवासी है जबकि मोहम्मद कासिम टेहटा के सुगांव के रहने वाले हैं। सूचना पाकर टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल ...